Show Mobile Navigation

Thursday, 10 December 2015

Current Affairs 11th- 12th Dec 2015

Unknown - December 10, 2015
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय जलमार्ग विधेयक, 2015 में संशोधन को मंजूरी दी
यह संशोधन 106 अतिरिक्त मार्गों को राष्ट्रीय जलमार्ग में जोड़ने का अधिकार देता है. इन मार्गों के कार्यरत होने पर देश में कुल 111 जलमार्ग हो जायेंगे.
लोकसभा में परमाणु ऊर्जा (संशोधन) विधेयक, 2015 प्रस्तावित
संशोधन के अंतर्गत परमाणु ऊर्जा अधिनियम,1962 की धारा 2 की उपधारा (1) के खंड (खख) के तहत 'सरकारी कंपनी' की परिभाषा में संशोधन करना.
परक्राम्य लिखत (संशोधन) विधेयक-2015 राज्यसभा में पारित
यह विधेयक अधिनियमित होने के बाद परक्राम्य लिखित अधिनियम-1881 का स्थान लेगा.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसिड अटैक पीड़ितों को विकलांगों की श्रेणी में रखने का निर्देश
जस्टिस एम वाई इकबाल और जस्टिस सी नगप्पन की बेंच ने एसिड अटैक की शिकार बिहार की एक पीड़ित द्वारा दायर याचिका की सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया
देश की पहली डबल डेकर गोवा-मुंबई शताब्दी रेलगाड़ी शुरू
पूरी तरह से वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेन देश में अपनी तरह की पहली रेलगाड़ी है और इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
भारतीय मानक ब्यूरो को राष्ट्रीय मानक निकाय बनाने के लिए विधेयक पारित
इस विधेयक का उद्देश्य बीईएस को राष्ट्रीय मानक निकाय बनाना तथा वस्तुओं सेवाओं और प्रणालियों को इसके तहत लाना है.
रेल मंत्रालय एवं जल संसाधन मंत्रालय के मध्य समझौता
यह समझौता रेल उद्देश्यों के लिए गंगा एवं यमुना नदी में स्थित सीवेज/ उत्प्रवाही उपचार संयंत्रों से उपचार के बाद पीने के अयोग्य जल को उपयोगी बनाने के लिए किया गया.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बांग्लादेश एन्क्लेव के लिए पुनर्वास पैकेज को मंजूरी दी
इस पैकेज में भारत में कूच बिहार जिला और बांग्लादेश एन्क्लेव में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 898.50 करोड़ रुपये की तय लागत शामिल है
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 6 नए आईआईटी को मंजूरी प्रदान की
ये नई आईआईटी आंध्र प्रदेश, गोवा, जम्मू कश्मीर, केरल, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में खुलेंगे.
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा ‘ज्ञान’ योजना का शुभारम्भ
 ‘ज्ञान’ योजना का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से देश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है. इस योजना के अंतर्गत विभिन्न देशों के शिक्षाविदों को भारत में अल्पकालिक पाठ्यक्रमों और कार्यक्रमों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.


IMPORTANT FOR HSSC EXAMS


0 comments:

Post a Comment