Show Mobile Navigation

Tuesday, 8 December 2015

Current Affairs ( 5th to 9th Dec, 2015)

Unknown - December 08, 2015
देश की पहली डबल डेकर गोवा-मुंबई शताब्दी रेलगाड़ी शुरू
पूरी तरह से वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेन देश में अपनी तरह की पहली रेलगाड़ी है और इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
भारतीय मानक ब्यूरो को राष्ट्रीय मानक निकाय बनाने के लिए विधेयक पारित
इस विधेयक का उद्देश्य बीईएस को राष्ट्रीय मानक निकाय बनाना तथा वस्तुओं सेवाओं और प्रणालियों को इसके तहत लाना है.
रेल मंत्रालय एवं जल संसाधन मंत्रालय के मध्य समझौता
यह समझौता रेल उद्देश्यों के लिए गंगा एवं यमुना नदी में स्थित सीवेज/ उत्प्रवाही उपचार संयंत्रों से उपचार के बाद पीने के अयोग्य जल को उपयोगी बनाने के लिए किया गया.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बांग्लादेश एन्क्लेव के लिए पुनर्वास पैकेज को मंजूरी दी
इस पैकेज में भारत में कूच बिहार जिला और बांग्लादेश एन्क्लेव में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 898.50 करोड़ रुपये की तय लागत शामिल है
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 6 नए आईआईटी को मंजूरी प्रदान की
ये नई आईआईटी आंध्र प्रदेश, गोवा, जम्मू कश्मीर, केरल, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में खुलेंगे.
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा ज्ञानयोजना का शुभारम्भ
ज्ञानयोजना का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से देश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है. इस योजना के अंतर्गत विभिन्न देशों के शिक्षाविदों को भारत में अल्पकालिक पाठ्यक्रमों और कार्यक्रमों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
केंद्र सरकार ने आईपीवी इंजेक्शन का शुभारंभ किया
एसा पाया गया है की आईपीवी और ओपीवी एक साथ दिए जाने पर बच्चों की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करते हैं और इस तरह से उन्हें दोहरी सुरक्षा प्रदान करेंगे.
केंद्र सरकार ने 102 अमरुत शहरों के कायाकल्प के लिए 3120 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी
अमरुत योजनाओं के तहत इन 102 चुनिंदा शहरों में सार्वजनिक स्थलों पर जल आपूर्ति, सीवरेज नेटवर्क सेवाओं, पानी के निकास के लिए बड़ी नालियों, गैर मोटर चालित परिवहन और नागरिकों के लिए आवासों की उपलब्धता में वृद्धि होगी
रेल मंत्रालय ने जीई ग्लोबल सोर्सिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को पुरस्कार पत्र जारी किया
रेल मंत्रालय ने 9 नवम्बर 2015 को संयुक्त राज्य अमेरिका आधारित जीई ग्लोबल सोर्सिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को अवार्ड (एलओए) पत्र जारी किया
5748 करोड़ रुपये की अमरुत कार्य परियोजना को 81 शहरों में मंजूरी

इसके अंतर्गत केंद्रीय सहायता 2440 करोड़ रुपये की सीमा तक उपलब्ध कराया जाएगा.

0 comments:

Post a Comment