Show Mobile Navigation

Monday, 30 November 2015

Haryana GK Exercise-1

Unknown - November 30, 2015
:- हरियाणा में कुल कितने खंड है ?
= 114
:- हरियाणा में कुल कितने कस्बे हैं ?
= 106
:- हरियाणा में कितने गाँव हैं ? {2011} के अनुसार
= 6,841
:- सर्वाधिक गाँव किस जिले में हैं ?
= गुडगाँव
:- हरियाणा में कितनी विधानसभा सीटें हैं ?
= 90
:- हरियाणा की राज्यसभा सीटें कितनी हैं ?
= 5
:- हरियाणा में कितने टेलीफोन केंद्र हैं ?
= 1,026
:- हरियाणा में लोकसभा की कितनी सीटें हैं ?
= 10
:- हरियाणा में कौन से मुख्यमंत्री हरियाणा केसरी के सम्पादक व
संचालक रहे ?
= बनारसी दास गुप्ता
:- हरियाणा सरकार के प्रथम एडवोकेट जनरल कौन थे ?
= आनंद स्वरूप
:- ' लोकराज लोकलाज से चलता है ' नारा हरियाणा के किस राजनीतिज्ञ ने दिया ?
= चौधरी देवीलाल ने
:- हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल ने
बी.ए.की परीक्षा कहाँ से पास की
थी ?
= पंजाब महाविद्यालय से
:- हरियाणा में शराब बन्दी लागू करने वाले मुख्यमंत्री कौन थे ?
= बंसीलाल
:- भजनलाल पहली बार किस वर्ष विधायक बने ?
= 1968 में
:- बंसीलाल सरकार में भजनलाल कृषि मंत्री कब बने ?
= 1972
:- दिल्ली में हरियाणा के किस नेता ने रैली परम्परा
डाली ?
= बंसीलाल ने
:- हरियाणा खादी ग्रामोधोग बोर्ड की स्थापना किस वर्ष हुई ?
= 1969
:- हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग की स्थापना कब हुई ?
=28 जनवरी ,1970
:- हरियाणा के गठन के समय राज्य में कितने जिले थे ?
= 7
:- हरियाणा के जाँबाज सैनिकों ने कुल कितने पदक जीते हैं ?
= 312
:- हरियाणा में मुख्य ग्राम केन्द्र कितने हैं ?
= 751
:- हरियाणा में पुलिस थाने कितने है ?
= 234
:- हरियाणा के एकमात्र परमवीर चक्र विजेता जाँबाज सैनिक कौन है ?
= ले.कर्नल होशियार सिंह
:- हरियाणा के कितने सैनिकों ने महावीर चक्र जीते हैं ?
= 20
:- हरियाणा के जाँबाज सैनिकों ने कुल कितने वीर चक्र जीते हैं ?
= 107
:- हरियाणा के सैनिकों ने कितने कीर्ति चक्र जीते हैं ?
= 8
:- हरियाणा के सैनिकों को कितने सूर्या पदक मिले हैं ?
= 20
:- सेना पदक जीतने वाले हरियाणा के सैनिकों की कितनी
संख्या है ?
= 94
:- कारगिल विजय ऑपरेशन (1999) में कितने सैनिक शहीद हुए ?
= 80 से अधिक
:- कैथल जिला किस मंडल में आता है ?
= अम्बाला
:- 'बबैन ' किस जिले की उप-तहसील है ?
= कुरूक्षेत्र
:- रोहतक में कितने खण्ड हैं ?
= 5
:- हरियाणा का एक नाम ' हरियाला ' किस पुराण में है ?
= स्कन्द पुराण


HSSC CLERKS 4425 VACANCIES

HSSC Clerks recruitment 2015

Unknown - November 30, 2015



HSSC Clerks recruitment 2015 -Apply Online for 4425 Clerks Vacancies in Haryana | www.hssc.gov.in 


The Haryana Staff Selection Commission (HSSC) has released the Advt. No. 10/ 2015 on dated 24.11.2015 to recruit a huge vacancies of 4425 clerks. All the 10th/12th/graduates who are eligible and interested in working in various departments, boards or corporations. They are invited to apply online via HSSC official website from 7th December, 2015 to 6th January, 2016. More details regarding HSSC Clerks recruitment 2015 under Advt. No. 10/2015 like Qualifications, Exam date, How to apply, etc. are mentioned below:hssc logo large


HSSC Clerks recruitment in Haryana Highlight:                    



Name of Organization Haryana Staff Selection Commission
Name of Posts Clerks
No. of Posts 4425
Qualification Required 10th/12th/Bachelor Degree/
Selection process Written Test & Interview
Closing date 06 January, 2016 till 5:00 PM
Mode Of apply Only Online Applications will be accepted
Pay Scale: Rs. 5200-20200+ Rs.1900 GP


Eligibility Criteria:


Educational Qualification: Candidates should have 10th/12th/Bachelor from any recognized board/university.


Age: Age should be between 17 years to 42 years ( relaxation is to be given to reserved category candidates as per govt. norms).


How to Apply- Apply Online:


All the eligible and keen candidates need to apply online via HSSC official portal and register. After successful registration, candidates are required to download the Confirmation page for future use. Fee may pe paid via Challan or online (Credit/Debit Card/Netbanking etc.)


Click Here to Apply Online for HSSC


Application Fee:


Sr.No Category of post General SC/BC/SBC/EBPG candidates of Haryana State only
1.         1 and 2 Male/Female Female of Haryana resident only Male Female
100/- 50/- 25/- 13/-
2.         Physically Handicapped / Ex-Serviceman of Haryana Nil
HSSC Important Key Dates:


Starting date of online applications: 7th December, 2015
Last date of online application- 6th January, 2016 (till 5:00 PM)
Exam and Interview Schedule: Will update as scheduled officially
Download the HSSC Clerks Advt. 10/2015

Tuesday, 24 November 2015

Current Affairs in Hindi 23rd to 26th Nov, 2015

Unknown - November 24, 2015
केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के लिए बाढ़ राहत सहायता के रूप में 939 करोड़ रूपये की राशि मंजूर की
तमिलनाडु में उत्तर पूर्वी मानसून से उत्पन्न बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने 939 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
संस्कृत संवर्धन पर सुझाव देने के लिए एन गोपालस्वामी की अध्यक्षता में समिति का गठन
इस समिति का गठन संस्कृात संवर्धन पर अपनी अनुशंसा देने के लिए किया गया है. इस समिति में कुल 13 सदस्य हैं.
डीआरडीओ ने स्वदेशी इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया
यह डीआरडीओ का यह 11वां परीक्षण है. इससे पहले के 10 परीक्षणों में आठ सफल रहे हैं.
सीसीटीएनएस एवं आईसीजेएस परियोजना के कार्यान्वयन हेतु सीसीईए ने मंजूरी प्रदान की
सरकार ने मार्च 2017 तक आईसीजेएस के कार्यान्वयन सहित सीसीटीएनएस परियोजना को तेजी से पूरा करने और कार्यान्यवित करने का निर्णय लिया
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केन्द्रीय विद्यालयों में अतिरिक्त विदेशी भाषा के रूप में जर्मन पढाए जाने की स्वीकृति दी
1986 राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप जर्मन भाषा अब केन्द्रीय विद्यालयों में एक अतिरिक्त विदेशी भाषा के रूप में पढ़ायी जाएगी.
गरीबी उन्मूलन के लिए केंद्र सरकार ने त्रिपक्षीय समझौते के तहत इब्सा कोष पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी
दिसंबर 2006 में न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र दिवस समारोह में दक्षिण– दक्षिण भागीदारी पुरस्कार से इसे सम्मानित किया गया
जैव औषधीय अनुसंधान हेतु राष्ट्रीय संसाधन सुविधा के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी
इस प्रस्ताव के अंतर्गत जैव औषधीय अनुसंधान के लिए हैदराबाद की जीनोम वैली में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा राष्ट्रीय संसाधन सुविधा (एनएआरएफ) का गठन किया जाना है.
संसाधन क्षमता पर भारतीय संसाधन पैनल के गठन की घोषणा
आईएनआरपी का उद्देश्य देश के संसाधनों का उपयोग सतत विकास कार्यों के लिए किया जाना है. इसके 10 में से 4 सदस्य - विश्वनाथ एन आनंद, आर एच ख्वाजा, तिष्यारक्षित चटर्जी, प्रोदीप्तो घोष पूर्व पर्यावरण सचिव रह चुके हैं
केंद्र सरकार ने यूएपीए, 1967 के तहत एनएससीएन-के को आतंकी गुट घोषित किया
इससे पहले 15 सितंबर, 2015 को एनएससीएन-के को गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था.
रेल मंत्रालय ने जीई ग्लोबल सोर्सिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को पुरस्कार पत्र जारी किया
रेल मंत्रालय ने 9 नवम्बर 2015 को संयुक्त राज्य अमेरिका आधारित जीई ग्लोबल सोर्सिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को अवार्ड (एलओए) पत्र जारी किया
5748 करोड़ रुपये की अमरुत कार्य परियोजना को 81 शहरों में मंजूरी
इसके अंतर्गत केंद्रीय सहायता 2440 करोड़ रुपये की सीमा तक उपलब्ध कराया जाएगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने एम्स में अमृत फार्मेसी का शुभारंभ किया
इस आउटलेट का उद्देश्य कैंसर और दिल की बीमारियों के इलाज पर रोगियों द्वारा किए गए व्यय को 50 से 60 प्रतिशत कम करना है.
भारत और बांग्लागदेश के मध्य तटीय नौपरिवहन पर समझौते को लागू करने हेतु एसओपी पर हस्ताक्षर
एसओपी पर भारत के जहाजरानी मंत्रालय के संयुक्त महानिदेशक (नौपरिवहन) और बांग्लादेश के नौपरिवहन विभाग के मुख्य अभियंता तथा पोत सर्वेक्षणकर्ता ने हस्ताक्षर किए
केंद्र सरकार द्वारा 15 क्षेत्रों में एफडीआई के नियम आसान करने की घोषणा

सरकार ने डिफेंस, ब्रॉडकास्टिंग, प्राइवेट बैंकिंग, कृषि, पौधारोपण, खदान, नागरिक उड्डयन, निर्माण विकास, सिंगल ब्रांड रिटेल, कैश एंड कैरी होलसेल और विनिर्माण समेत 15 अन्य क्षेत्रों में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाई

Saturday, 21 November 2015

Current Affairs in Hindi, 22nd Nov, 2015

Unknown - November 21, 2015
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने फ्रांस द्वारा प्रायोजित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया
इस प्रस्ताव के तहत सभी देशों से इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों और अन्य कट्टरपंथी समूहों और उनके हमलों को रोकने के लिए अपने प्रयास दोगुने करने तथा इस संबंध में समन्वित कार्रवाई की अपील की गई.

श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने कार्यकारी प्रेसीडेंसी पद समाप्त करने हेतु कैबिनेट पेपर प्रस्तुत किया
सिरिसेना “ए कम्पनस्योनेट मैत्री गवर्नेंस-ए स्टेबल कंट्री” थीम के तहत अपना वह चुनावी वायदा पूरा करना चाहते हैं जो उन्होंने राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान श्री लंका की जनता से चुनावी घोषणा पत्र 2015 में किया था.

हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव ने सीरियाई एवं इराकी शरणार्थियों पर प्रतिबन्ध हेतु विधेयक पारित किया
इस बिल के पक्ष में 289 वोट पड़े जबकि इसके विरोध में केवल 137 मत ही दिए गये. अब यह बिल सीनेट एवं ओबामा के अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा

केन्द्रींय मंत्रिमंडल ने एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक के समझौता प्रावधानों की पुष्टि की
एआईआईबी की स्थापना से भारत और हस्ताक्षर करने वाले अन्य देशों को अवसंरचना विकास परियोजनाओं के लिए संसाधन जुटाने में सहायता मिलेगी.

सीसीईए ने भारतीय विकास एवं आर्थिक सहायता योजना के विस्तार को मंजूरी दी
विस्तार को मंजूरी प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली सीसीईए ने योजना की निरंतरता में प्रासंगिकता को देखते हुए दी

भारत और वियतनाम के बीच पशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग हतु समझौता
इस समझौता ज्ञापन के तहत पशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत और वियतनाम के बीच आपसी सहयोग को बढ़ाने का उद्देश्य निर्धारित किया गया.

बांग्लादेश सरकार ने सुरक्षा कारणों से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर रोक लगाई
बांग्लादेश दूरसंचार नियामक आयोग (बीटीआरसी) ने विभिन्न टेलिकॉम सुविधा प्रदाताओं को सभी सेवाएं तुरंत बंद करने के लिए कहा है

भारत और बांग्लादेश ने यात्री एवं क्रूज़ पोत संचालन हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
इस समझौते पर दोनों देशों की सचिव स्तर की बैठक में हस्ताक्षर किये गये

भारत और चीन रक्षा संबंधों में मजबूती हेतु एलएसी पर शांति बनाए रखने पर सहमत
यह निर्णय चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष जनरल फैन चांगलोंग के साथ भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ एक बैठक में लिया गया.

भारत संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कानून आयोग हेतु पुन: निर्वाचित
भारत को संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कानून आयोग (यूएनसीआईटीआरएएल) हेतु नवंबर 2015 को छह साल के कार्यकाल के लिए महासभा द्वारा पुन: निर्वाचित किया गया.



Other Important Links

Current Affairs in English, 22nd Nov, 2015

Unknown - November 21, 2015
UN Security Council approved French-sponsored resolution urging action against ISIS
It unequivocally condemns in the strongest terms the horrifying
terrorist attacks carried out by the Islamic State in Sousse, Tunisia and Ankara, Turkey in 2015.

23rd APEC Economic Leaders Meeting Declaration Issued
The Declaration is titled Building Inclusive Economies, Building a Better World: A Vision for an Asia-Pacific Community.

Egypt, Russia signed deal to build a nuclear power plant in Egypt
The plant will be the first in Egypt and will be built at Dabaa in the North of the country.

US House of Representatives passed Bill to restrict entry of Syrian, Iraqi refugees
The bill that seeks to impose more stringent security provisions on already robust screening of Iraqi and Syrian refugees was voted 289 in favour to 137 opposed.

CCEA approved extension of Indian Development and Economic Assistance Scheme
The scheme was extended for five years from 2015-16 to 2019-20 at an estimated cost of 3771 crore rupees.

Srilankan President presented cabinet paper to abolish Executive Presidency
By doing so, Sirisena fulfills a pledge he gave during the Presidential election manifesto 2015, under the theme A Compassionate Maithri Governance-A Stable Country.

India and Vietnam inked MoU for cooperation in the field of Animal Health
The MoU seeks the promotion of mutual cooperation between both the nations through joint activities in the areas of animal health.

Union Cabinet approved German as additional foreign language in Kendriya Vidyalayas
With this approval, German language will now be taught as an additional foreign language in KVs in conformity with the National Education Policy, 1986.

India ratified Articles of Agreement of the Asian Infrastructure Investment Bank
India will be the second-biggest shareholder with 8.4 percent, followed by Russia, which will have a 6.5 percent stake.

Bangladesh Government blocked social media platform on security grounds
The order came following the Supreme Court verdict of death penalty to war criminals Salauddin Quader Chowdhury and Ali Ahsan Mohammad Mujahid.


Other Important Links


Friday, 20 November 2015

Current Affairs in Hindi 21st Nov, 2015

Unknown - November 20, 2015

सीसीटीएनएस एवं आईसीजेएस परियोजना के कार्यान्वयन हेतु सीसीईए ने मंजूरी प्रदान की
सरकार ने मार्च 2017 तक आईसीजेएस के कार्यान्वयन सहित सीसीटीएनएस परियोजना को तेजी से पूरा करने और कार्यान्यवित करने का निर्णय लिया
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केन्द्रीय विद्यालयों में अतिरिक्त विदेशी भाषा के रूप में जर्मन पढाए जाने की स्वीकृति दी
1986 राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप जर्मन भाषा अब केन्द्रीय विद्यालयों में एक अतिरिक्त विदेशी भाषा के रूप में पढ़ायी जाएगी.
गरीबी उन्मूलन के लिए केंद्र सरकार ने त्रिपक्षीय समझौते के तहत इब्सा कोष पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी
दिसंबर 2006 में न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र दिवस समारोह में दक्षिण– दक्षिण भागीदारी पुरस्कार से इसे सम्मानित किया गया
जैव औषधीय अनुसंधान हेतु राष्ट्रीय संसाधन सुविधा के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी
इस प्रस्ताव के अंतर्गत जैव औषधीय अनुसंधान के लिए हैदराबाद की जीनोम वैली में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा राष्ट्रीय संसाधन सुविधा (एनएआरएफ) का गठन किया जाना है
संसाधन क्षमता पर भारतीय संसाधन पैनल के गठन की घोषणा
आईएनआरपी का उद्देश्य देश के संसाधनों का उपयोग सतत विकास कार्यों के लिए किया जाना है. इसके 10 में से 4 सदस्य - विश्वनाथ एन आनंद, आर एच ख्वाजा, तिष्यारक्षित चटर्जी, प्रोदीप्तो घोष पूर्व पर्यावरण सचिव रह चुके हैं
केंद्र सरकार ने यूएपीए, 1967 के तहत एनएससीएन-के को आतंकी गुट घोषित किया
इससे पहले 15 सितंबर, 2015 को एनएससीएन-के को गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था.
रेल मंत्रालय ने जीई ग्लोबल सोर्सिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को पुरस्कार पत्र जारी किया
रेल मंत्रालय ने 9 नवम्बर 2015 को संयुक्त राज्य अमेरिका आधारित जीई ग्लोबल सोर्सिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को अवार्ड (एलओए) पत्र जारी किया
5748 करोड़ रुपये की अमरुत कार्य परियोजना को 81 शहरों में मंजूरी
इसके अंतर्गत केंद्रीय सहायता 2440 करोड़ रुपये की सीमा तक उपलब्ध कराया जाएगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने एम्स में अमृत फार्मेसी का शुभारंभ किया
इस आउटलेट का उद्देश्य कैंसर और दिल की बीमारियों के इलाज पर रोगियों द्वारा किए गए व्यय को 50 से 60 प्रतिशत कम करना है.
भारत और बांग्लागदेश के मध्य तटीय नौपरिवहन पर समझौते को लागू करने हेतु एसओपी पर हस्ताक्षर
एसओपी पर भारत के जहाजरानी मंत्रालय के संयुक्त महानिदेशक (नौपरिवहन) और बांग्लादेश के नौपरिवहन विभाग के मुख्य अभियंता तथा पोत सर्वेक्षणकर्ता ने हस्ताक्षर किए
केंद्र सरकार द्वारा 15 क्षेत्रों में एफडीआई के नियम आसान करने की घोषणा
सरकार ने डिफेंस, ब्रॉडकास्टिंग, प्राइवेट बैंकिंग, कृषि, पौधारोपण, खदान, नागरिक उड्डयन, निर्माण विकास, सिंगल ब्रांड रिटेल, कैश एंड कैरी होलसेल और विनिर्माण समेत 15 अन्य क्षेत्रों में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाई
केंद्र सरकार ने एशि‍याई विकास बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए
वित्त मंत्रालय के आर्थि‍क कार्य विभाग में संयुक्त सचिव (द्विपक्षीय सहयोग) एस सेल्वा कुमार ने भारत सरकार की ओर से और कंट्री निदेशक टेरेसा खो ने एडीबी की तरफ से इस ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए.
केंद्र सरकार ने ई-पाठशाला, सारांश और शाला सिद्धि पोर्टल का शुभारंभ किया
ई-पाठशाला ‘सारांश‘, ‘शाला सिद्धि‘ मोबाइल एप तथा वेबपोर्टल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय आईसीटी सम्मेलन एडनेक्स्ट के अवसर पर लांच किया गया. सम्मेलन के दौरान राजस्थान के अलवर से शाला दर्पण, एमडीएम-आईवीआरएस और एकता परियोजना को प्रदर्शित किया गया.


Other Important Links
UGC-NET NOTES

Next Previous
Editor's Choice