हरियाणा
के पहले बागवानी विश्वविद्यालय
का करनाल में शिलान्यास
यह
हरियाणा का पहला बागवानी
विश्वविद्यालय होगा.
इस
मार्ग के संचालित होने से
बाहरी राज्यों से आने वाले
भारी वाहनों से होने वाले
प्रदूषण तथा यातायात के दबाव
से दिल्ली को राहत मिलेगी.
हरियाणा
सरकार द्वारा सलामती परियोजना
आरंभ की गयी
यह
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग
द्वारा लागू किया गया एक
सार्वजनिक कार्यक्रम है जिसे
पाथफाइंडर इंटरनेशनल एवं बिल
एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
के सहयोग से कार्यान्वित किया
गया.
जाट
आरक्षण बिल को हरियाणा कैबिनेट
की मंज़ूरी
बिल
में जाटों के अलावा सिख जाट,
त्यागी,
बिश्नोई
और रोड़ जातियों के लिए 10
प्रतिशत
आरक्षण की व्यवस्था का प्रावधान
है.
हरियाणा
सरकार द्वारा दिव्यांगों के
लिए अनुकूल गृह नामक योजना
आरंभ की गयी
दिव्यांगों
को विशेष आवश्यकताओं के अनुसार
घरों को अनुकूल बनाने के लिये
6
महीने
की अग्रिम पेंशन दी जाएगी तथा
यह राशि 42
महीनों
की अवधि में वसूल की जाएगी.
हरियाणा
सरकार द्वारा मुस्तफाबाद
गांव का नाम बदलकर सरस्वती
नगर किया गया
यह
गांव जिले से 20
किलोमीटर
दूर स्थित है जहां प्रशासन
के अनुसार सरस्वती नदी का
पुराना ताल मौजूद है.
राजस्व
अभिलेखों ने इस दावे को पुष्ट
किया.
हरियाणा
सरकार एवं दक्षिण कोरियन राज्य
चुंगचेओंगबक के मध्य तकनीकी
विकास हेतु समझौता
हरियाणा
के मुख्यमंत्री मनोहर लाल
खट्टर ने दक्षिण कोरिया के
प्रतिनिधिमंडल का प्रस्ताव
स्वीकार करते हुए दोनों राज्यों
के बीच समझौते को मंजूरी प्रदान
की
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के 'बेटी
पढ़ाओ बेटी बचाओ'
अभियान
को हरियाणा राज्य के जनपद
फतेहाबाद की ग्राम पंचायत
सालमखेड़ा के लोगों ने 10
जनवरी
2016
को
21
साल
की बेटी को सरपंच चुनकर सार्थक
किया है.
हरियाणा
सरकार ने अशोक खेमका को प्रधान
सचिव नियुक्त किया
अशोक
खेमका वर्ष 1991
बैच
के आईएएस अधिकारी हैं.
खेमका
के साथ विनीत गर्ग,
अनिल
मलिक,
श्रीकांत
वालगद,
जी.
अनुपमा,
एके
सिंह और अभिलक्ष्य लिखी को
भीप्रधान सचिव बनाया गया है.
फिल्म
अभिनेता धर्मेंद्र और सांसद
हेमामालिनी हरियाणा पर्यटन
विभाग के ब्रांड एंबेसडर
नियुक्त
फिल्म
अभिनेता धर्मेंद्र और सांसद
हेमामालिनी को 1
फरवरी
2015
से
सूरजकुंड में शुरू हो रहे
क्राफ्ट मेले में भी आमंत्रित
किया जाएगा.
पंचायत
चुनाव हेतु हरियाणा सरकार के
नए नियमों पर सर्वोच्च न्यायालय
ने सहमति जताई
इस
नियम के तहत अब हरियाणा में
केवल पढ़े-लिखे
उम्मीवदवार ही पंचायत चुनाव
में खड़े हो सकेंगे.
हरियाणा
गौवंश संरक्षण और गौसंवर्धन
विधेयक को राष्ट्रपति ने
मंजूरी दी
राष्ट्रपति
प्रणब मुखर्जी ने 12
नवंबर
2015
को
हरियाणा गौवंश संरक्षण और
गौसंवर्धन विधेयक को अपनी
सहमति दे दी.
हरियाणा
सरकार ने महर्षि वाल्मीकि
संस्कृत विश्वविद्यालय खोलने
की घोषणा की
सरकार
के एक साल के कार्यकाल पूरा
करने के उपलक्ष्य में कैथल
में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री
द्वारा यह घोषणा की गई.
0 comments:
Post a Comment