Show Mobile Navigation

Wednesday, 13 April 2016

How to Speak English Fluently

Unknown - April 13, 2016
आज मैं आपको English सीखने के बारे में अपने कुछ विचार आपसे share करता हूँ ये वो formula  है जो मैं अपनी Life में खुद apply करके सीखा है और मुझे उम्मीद भी है कि शायद यह आपके लिए भी useful हो इसीलिए मैं अपना thoughts आप सबसे share करना चाहता हूँ। ताकि आप भी English बोलने में एक expert बन सके।
.
Image result for speak englishYou know that की आज की modern life में English
.
का क्या use है।  और आप देखते भी हैं की इस Lifestyle में success उसी को मिलती है जिसके पास English बोलने की ability है  इज्ज़त भी उसी को मिलती है जो English बोलना जानता  हो। आज कल तो हमारे TV पर आ रहे Programs and shows भी English का भर पूर use कर रहें हैं। और जब वो इंग्लिश बोलते हैं तो हमारे सर के ऊपर से निकल जाता है। पता ही नहीं चलता की बोला क्या गया था।
.
इंग्लिश बोलना तो सभी चाहते हैं लेकिन क्या करें उन्हें सभी मार्गदर्शन नहीं मिल पाता।
आज कल हर कंही English सीखने की होड़ लगी हुई  है आपके ही Area में ऐसे कई coachings चल रहीं होगीं जो English सिखाने का  दावा करती होंगी। ऐसे कई Institutes होंगे जो English सिखाते होंगे।
.
मैं जंहा रहता हु यंहा भी ऐसे हजारो ads लगे है जो हमें केवल 90 घंटो  में English सिखाने का दावा करते है और हमारे कई friends join भी चुके हैं लेकिन आज उन्हें एक साल से ऊपर होता होगा लेकिन आज तक वो english सीख नहीं पाए लेकिन हां थोड़ी उनकी इंग्लिश पहले से बेहतर हो गयी है।
.
तो क्या आपको भी ऐसा लगता है की आप किसी की language को केवल 90 घंटो में सीख सकते हैं। शायद यह सोचना बेवकूफी होगी। क्योकि किसी की भाषा सीखने में थोडा समय लगता है।
.
चलो मैं आपको कुछ tips बताता हूँ। जिस पर आप ध्यान देकर एक fast English सीखने की और अग्रेषित हो सकते हैं।
.
सब कुछ English में करें< /strong> –  आप सोचिये की आप अपनी local language कैसे सीखी थी क्या आपको Hindi सिखाने के लिए कोई coaching लगाई गयी थी या कोई teacher आपको सिखा रहा था। लेकिन आप हिंदी आसानी से बोल, पढ़, और लिख सकते हैं।  तो यह सब कैसे हुआ। जाहिर सी बात है की आपके माहोल ( environment )  से possible हुआ। ऐसे ही हमें English सीखनी है।  आपको जितना ज्यादा हो सके आप इंग्लिश का environment create करें । जैसे कि
.
आप English के Newspaper को per day minimum 2 घंटे पढ़ना पढना शुरू कर दें। इससे आपको English के Words को समझने में काफी ज्यादा help मिलेगी। आप pronunciation में काफी हद तक perfect बनते जाएँगे। भले ही आपको English Newspaper समझ में न आये। आप daily का time बना लें । शुरू शुरू में आपको समझ में कुछ आयेगा नहीं but इसका side effect बहुत बड़ा होता है । और आपको पता ही नहीं चलेगा की आप इतने आगे कैसे आ गए।
आप English में Movies देखिये। TV पर आ रहे Discovery, National Geographic Channel, History etc. channels को देखना start कर दीजिये
English में गाने सुनिए HOLLYWOOD के ACTORS के बारे में पढिये net पर Surfing कीजिये।
English के books पढ़ें English की Intresting Story पढ़ें। आपसे जितना बन सके आप English जैसा माहौल बनाते जाएँ।
हर चीज जो English में है उन सब में अपना interest बढाएं  ।
English की Coaching Join कीजिये।
आप इंग्लिश की book पढ़ें तो बोलकर पढ़ें।  इससे आपको इंग्लिश बोलने में Self Confident मिलेगा ।
English बोलना शुरू कर दीजिये –  आप आज से ही English बोलना शुरू कर दीजिये भले ही आपकी English कितनी भी बेकार क्यों न हो आप ये मत सोचिये की आप गलत English बोल रहें है या सही आप बस बोलना शुरू कर दीजिये।  इससे English के Words आपके जबान पर बैठना शुरू हो जाएँगे।  और आप कुछ ही दिनों में बेहतर बनते जाएँगे।  आप आपने आप से English में बात कीजिये।  English में सोचना शुरू कीजिये।
.
English सीखने में कितना समय लगेगा – ये बात आपके ऊपर निर्भर करता है लेकिन आप मेरे Myths पर चलेगे तो आप English को केवल 6 महीने में सीख सकते हैं।  अगर आप ये सोच रहें है कि ये समय बहुत ज्यादा है तो आप English कभी सीख ही नही सकते।  आपको क्या लगता है की आप किसी की language को केवल 90 घंटो में सीख सकते है तो यह बिलकुल गलत है क्योंकि किसी की language को सीखने में time तो लगता है।
.
Net पैर surfing करें English में chatting करें – आप ज्यादा से ज्यादा net surfing करें आपने दोस्तों से English में chatting करें। आप 6 महीने के लिए net पर हिंदी भूल जाइये। क्योंकि यह best तरीका है जो आपकी English को और भी ज्यादा Improve करता है
.
ऐसे लोगो का साथ छोड़िये जो English बोलने पर मज़ाक उडाए – कुछ लोग ऐसे भी होते है जो English बोलने पर दुसरो का मजाक उड़ाते हैं। और अपने आप को Star समझते हैं। इन लोगो से दूर रहना चाहिए। ये वो लोग होते हैं जिन्हें English में थोड़ा  बहुत या तो  Knowledge होता है या फिर ये बिलकुल अनपढ़ होते।  वैसे ये लोग English से प्यार तो बहुत करते हैं but न सीख पाने के कारण इनके लिए ‘’अंगूर खट्टे हैं ‘’
.
English के प्रति जोश कम न होने दें  – मैं ऐसे दोस्तों  को भी देखा है जो English को बहुत उत्साह के साथ सीखना शुरू कर देते हैं लेकिन  एक या दो महीने बाद उनका Focus loose होने लगता है।  जिससे वो इसको boring समझने लगते हैं। आप ऐसा बिलकुल न करे क्योंकि संघर्ष में परेशानियाँ तो जरुर होती है पर फल बहुत मीठा होता है आप उस Aims को Feel कीजिये जब आप English बोलने लगोगे। उस target को feel कीजिये । उस समय  आपकी क्या reputation होगी। केवल 6 महीने की कड़ी मेहनत और जिंदगी भर की खुशियाँ।   English एक ऐसी Language है  जो आपको कभी बेरोजगार नहीं रहने देगी ।अगर आपको English आती है तो आप कंही पर पैसे कमाने के तरीको के बारे में सोच सकते हैं ।क्योंकि इसकी बहुत ज्यादा Opportunities हैं।  चाहे Tourist area हो या फिर कोई  Company हो।
.
धीरे धीरे अपनी Vocabulary बढ़ाएं –  रोज use होने वाली  words  की meanings को आप increase करते हुए   अपनी vocabulary बढ़ाते रहें। आप उसी words को ज्यादा focus करें जो आप के  daily के दिनचर्या में use होता है।  फालतू के words meanings याद न करे इससे आपकी energy तो बेकार जाती ही है साथ  आपका English के  के प्रति आपका Interest भी loose होता है
.
      By Vijender Sir  

0 comments:

Post a Comment